.

.
.

आजमगढ़: मानव श्रृंखला बना बीएसएनएल कर्मियों ने प्रदर्शन किया


वेतन पुन:निरीक्षण, 4G/5G एवं नवीन पदोन्नति नीति एवं कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई

आजमगढ़: बीएसएनएल कर्मचारी संयुक्त मंच के निर्णय अनुसार दिनांक 01.06.2023 को आजमगढ़ में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मानव श्रंखला के आयोजन के माध्यम से वेतन पुन:निरीक्षण, 4G/5G एवं नवीन पदोन्नति नीति एवं कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है। बीएसएनएल कर्मचारी संगठन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने मानव श्रंखला का नेतृत्व किया । इस कार्यक्रम में पेंशनभोगियों को भी लामबंद किया गया, क्योंकि अधिकांश पेंशनभोगी संघों ने अपना समर्थन दिया है। जिला सचिव बीएसएनल यूनियन हरीदरश राय, एनएफटी प्रशांत कुमार यादव, परमेश्वर शाह, किस्मती देवी, संतोष कुमार सिंह, अविनाश मौर्य, कामता प्रसाद, लालसा यादव, सुखारी प्रसाद, राज मंगल यादव, माता प्रसाद यादव, तौफीक आलम इत्यादि लोग शामिल थे|

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment