विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न चिकित्सीय डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई
आजमगढ़: शनिवार को शहर के लच्छीरामपुर विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेलें में 700 लोगों की जांच करा कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। आज ही हॉस्पिटल में विभिन्न विभागों की शुरुआत की गई जिसमें ई एन टी डिपार्टमेंट, पलमोनरी डिपार्टमेंट जिसको टीवी एवं चेस्ट डिपार्टमेंट भी कहा जाता है, ऑंकोलॉजी डिपार्टमेंट, एंडोक्राइन डिपार्टमेंट , जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट और मेडिसिन डिपार्टमेंट प्रमुख हैं। आज ईएनटी डिपार्टमेंट में डॉक्टर एस खान, पल्मनोलॉजी विभाग में डॉक्टर तंजीम एमडी , डॉक्टर सिंह ऑंकोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ), डॉक्टर टी अंशु बाबू एंडोक्राइन स्पेशलिस्ट, डॉक्टर शैलेंद्र राय जनरल सर्जन, डॉक्टर रोहित कक्कड़ कार्डियो के तौर पर और डॉक्टर नवनीत गुप्ता एवं डॉ संदीप एमडी मेडिसिन के तौर पर उपस्थित रहे। आज से ही यहां पर विभिन्न डिपार्टमेंट का काम भी शुरू हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment