शहर के मुकेरीगंज में वैन हुसैन के शोरूम का एडीएम ने किया उद्घाटन
आजमगढ़: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने मेट्रो शहरों के बाद छोटे शहरों का रूख किया है। जिसके कारण अब लोगों को अपने शहर में ही ब्रांडेड कपड़े मेट्रो शहरों की तुलना में 25 प्रतिशत कम रेट पर मिलेंगे। इसी क्रम में नगर के मुकेरीगंज में शुक्रवार को कंपनी के वैन हुसैन शोरूम का शुभारंभ एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। इस दौरान मौजूद कंपनी की इंडिया मार्केटिंग हेड अमृता ने बताया कि कंपनी अब तक मेट्रो शहरों में अपने शो रूम खोलती थी लेकिन अब कंपनी ने छोटे शहरों का रूख किया है। जिसके क्रम में आज आजमगढ़ में शोरूम का शुभारंभ हुआ है। कंपनी जो सुविधा और स्कीम मेट्रो सिटी में दे रही है। वहीं सुविधा लोगों को यहां 25 प्रतिशत कम दर पर मिलेगी। यहां पर हमारी कंपनी की पूरी रेंज मिलेगी। जो सामान इस शोरूम में मिलेगा वहीं लखनऊ और दिल्ली के शोरूम में भी मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए स्कीम भी चलाई जाएगी। इस मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर बाल गोपाल, प्रोपराइटर प्रत्युष डालमियां, श्याम सुंदर डालमियां, राजीव डालमियां, सौरभ डालमियां, अविनाश जालान, आरएन तिवारी, राकेश अग्रवाल, रामाधीन सिंह, विवेक अग्रवाल, हासिम भाई आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment