अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज ने की समीक्षा बैठक
आजमगढ़ : सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण कराया जाय। पीड़ित की समस्या का समाधान करना हमारा प्रमुख दायित्व है। सेवाभाव के साथ पीड़ित की शिकायत का निस्तारण करें। आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित ऐप सभी अधिकारीगण डाउनलोड करें, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण कर क्रियाशील करायें। उक्त निर्देश आज अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 शासन श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्बन्धित छात्रवृत्ति, निर्माणाधीन परियोजनाओं, पुस्तकों का वितरण एवं मदरसा बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए आजमगढ़ मण्डल के उपस्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश किये। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत आने वाली शिकायतों का इस प्रकार गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना चाहिए जिससे फीडबैक असंतोषजनक न प्राप्त हो। समय से पूर्व ही शिकायतों का निस्तारण करें जिससे कि शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न आने पाये। उनके द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अवगत कराया कि विगत वर्ष प्रदेश में कुल 204 परियोजनाओं को पूर्ण कराया गया जो एक सराहनीय कार्य है। सरकार की मन्शा है कि निर्धारित समय-सीमा के अन्दर निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए क्रियाशील कराया जाय। उन्होंने आजमगढ़ मण्डल की निर्माणाधीन परियोजाओं जनपद आजमगढ़ के 05 राजकीय इण्टर कालेज, 06 पाइप पेयजल परियोजनाओं, 01 महिला महाविद्यालय एवं 66 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा जनपद मऊ में निर्माणाधीन सद्भाव मण्डप, महिला आई0टी0आई0, बालक आई0टी0आई0 की समीक्षा करते हुए समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूर्ण करने हेतु तिथि नियत करते हुए इन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराकर क्रियाशील किये जाने के निर्देश दिये गये। परियोजनाओंका स्थलीय निरीक्षण करतेहुए थर्ड पार्टी जॉच एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा मदरसा बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्यानुदानित मदरसों में बेसिक शिक्षा विभाग से प्राप्त पुस्तकों के वितरण, टर्मलोन ऋण योजनान्तर्गत वसूली से सम्बन्धित तथ्यों से अवगत कराया गया। *समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ श्री संजयनाथ तिवारी़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री साहित्य निकष सिंह, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालिया श्री राजीव यादव आदि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment