.

.
.

आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव


मेहनगर थाना क्षेत्र के देवईत गांव में मिला शव, मृतक के पास से प्रचार वाहन का कार्ड मिला

आजमगढ़: जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के देवईत गांव में गुरुवार को अलसुबह संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
मेहनगर थाना क्षेत्र के देवइत बाजार के पूर्वी हिस्से में चौहान बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गूलर के पेड़ से युवक के शव को लटकता देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक का शव जमीन से सटा हुआ था और उसके पैर मुड़े हुए थे। मृतक के शर्ट का फंदा बना था।
पुलिस ने मृतक के पास से प्रचार वाहन का कार्ड पाया। शव की स्थिति देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर यहां पर उसका शव लेकर टांग दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment