दुर्घटना ग्रस्त बस में फंसे चालक को क्रेन की मदद से निकाला गया
आजमगढ़: गोरखपुर से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ आ रही रोडवेज बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य यात्रियों को को भी चोटें आईं। दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाल कर उसे अस्पताल भेजा गया। हादसा गोरखपुर मार्ग पर स्थित अशरफपुर गांव के समीप शनिवार की भोर में हुआ बताया गया है। आजमगढ़ डीपो की रोडवेज बस का चालक शुक्रवार की देर रात यात्रियों को लेकर गोरखपुर से रवाना हुआ। शनिवार की भोर में करीब चार बजे उक्त बस अशरफपुर पुलिया के समीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक राकेश गौड़ पुत्र भूलन गौड़ समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं। दुर्घटना में दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस चालक राकेश वाहन में फंसा रहा जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में दुर्घटनाग्रस्त बस के परिचालक सुमंत सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी ग्राम महुआ थाना जहानागंज ने हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है। गंभीर रूप से घायल चालक समेत दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment