सहेलियों के साथ गई थी नहाने, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के सतैनी गांव में शुक्रवार की दोपहर सहेलियों संग गांव के तालाब में नहाने गई 11 वर्षीय छात्रा की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना के वक्त साथ रही लड़कियों के बताने पर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई। बरदह थाना क्षेत्र मे आज दिनांक 5/5/2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सतैनी गांव निवासनी छात्रा पूजा राजभर पुत्री सभाजीत राजभर 11 वर्ष अपने पड़ोस की दो बच्चियों के साथ खेलते हुए घर से कुछ ही दूरी पोखरी पर खेलते हुए पहुंच गई। और पोखरी में तीनों नहाने चली गई। पूजा को डूबते देख दोनो पोखरी से बाहर निकलकर रोते हुए घर पहुंची। परिजनों को बताया की पूजा पोखरी मे डूब गई है।मौके पहुंचे परिजन एवन ग्रामीणों ने घंटो प्रयास कर शव को बाहर निकाल घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिऐ भेजा। मृतका तीन बहनों एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। वह उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौनी पर कक्षा सात की छात्रा थी। मां ललिता समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment