मुख्तार अंसारी के मामले में 30 को अगली तरीख तय हुई
रमाकांत यादव के मामले में 29 मई की तिथि निर्धारित हुई
आजमगढ़: जनपद न्यायालय में सोमवार को दो महत्वपूर्ण मामलों में माफिया मुख्तार अंसारी व बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के मामलों में सुनवाई हुई। मुख्तार अंसारी के मामले में 30 को अगली तरीख तय की गई। वहीं बाहुबली विधायक रमाकांत के मामले में 29 मई की तारीख तय की गई है। तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क ठेके को लेकर मुख्तार अंसारी के लोगों ने 2014 में ठेकेदार पर गोलीबारी की थी। घटना में दो मजदूर घायल हुए थे। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ठेकेदार ने घटना के बाबत तरवां थाने में मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी/एमएलए कोर्ट में सोमवार को सुनवाई थी। जिसमें गवाह प्रशांत की गवाही हुई।गवाही के दौरान माफिया मुख्तार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुआ। गवाही के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 30 मई निर्धारित की। वहीं दूसरा मामला बाहुबली रमाकांत यादव से जुड़ा हुआ है। एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे मामले में भी सोमवार को सुनवाई थी, जिसमें पुनः तारीख पड़ गई। न्यायाधीश ने अब रमाकांत यादव के मामले में 29 मई की तिथि निर्धारित किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment