तहबरपुर के सोफीपुर चकरोड़ के पास गुरुवार को हुआ हादसा
घर से 50 मीटर दूर मोबाइल चार्ज करने जा रहा था किशोर
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर चकरोड़ के पास गुरुवार को ट्रैक्ट्रर के धक्के से गांव निवासी 13 वर्षीय सत्यम की मौत हो गई। हादसे के बाद जब तक लोग जुटते चालक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भाग निकला। स्वजन आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
सोफीपुर गांव निवासी कक्षा सात का छात्र सत्यम बिजली न होने की वजह से वह पैदल ही घर से करीब 50 मीटर दूर पोखरे के पास एक व्यक्ति के घर इन्वर्टर से मोबाइल चार्ज करने के लिए जा रहा था। सोपीपुर चकरोड़ पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली जा रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर के धक्के से वह गिर गया और सिर तथा शरीर के और हिस्सों में चोट आ गई। लोग आनन-फानन बाइक से लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में उसकी सांसें थम गईं। मार्चरी हाउस पर पहुंचे लोगों द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर ग्राम प्रतिनिधि का था, हालांकि यह पुलिस जांच में पता चलेगा । मौत से मां मीना देवी व अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा रहा। वह यह कहकर बिलखती रही आसपास के लोग उसे ढांढस बंधाते रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment