वैवाहिक समारोह से वापस लौटे समय गंभीरपुर क्षेत्र में हुई दुर्घटना
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फरिहां मुहम्मदपुर मार्ग पर मोहिद्दीनपुर के पास बुधवार की सुबह आठ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे गंभीरपुर थाने के प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीरपुर थाने के प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी देवराज ( 60) अवधेश कुमार ( 43) और महेश ( 30) एक ही बाइक पर सवार होकर ताजपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय बुधवार की सुबह अंबरपुर के पास जैसे ही मोहिद्दीनपुर गांव पहुंचे ही थे कि कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमे गम्भीर रूप से घायल हो गए जहां पर अवधेश की इलाज के पर ही मौत हो गई। अवधेश चार भाई में सबसे बड़ा था। अवधेश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। अवधेश घर पर ही रहकर खेती किसानी का काम कर अपनी अजीविका चलाता था। मृतक के चार बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment