रविवार को लालगंज क्षेत्र में भी बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
आजमगढ़: अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई को सुबह सात से 12 बजे तक 11केवी फीडर बदरका और 11केवी फीडर बलरामपुर से जुड़े हाफिजपुर, बदरका, पांडेय बाजार, हर्रा की चुंगी, बिलरिया की चुंगी, पहाड़पुर, मुकेरीगंज, बलरामपुर, पठखौली, दलसिंगार नगर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बलरामपुर पर निर्माण कार्य की लाइनों का कार्य किया जाना है। वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत प्रेषण तबरेज वाहिद ने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र लालगंज से संबद्ध 33केवी 10 एमवीए प्रथम और द्वितीय से संबद्ध 11 केवी के समस्त फीडरों की आपूर्ति 21 मई को अनुरक्षण कार्य के कारण सुबह नौ से 11 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment