एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन
आजमगढ़: जनपद के सभी व्यस्त व संवेदनशील चौराहो-तिराहों की निगरानी अब सीसी टीवी से होगी। शासन के निर्देश के बाद पुलिस महकमे ने शहर के नौ चौराहों-तिराहों पर कुल 35 सीसी टीवी कैमरे लगवाया है। जिसका कंट्रोल पुलिस लाइन स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में स्थापित किया गया है। जहां से अब संबंधित चौराहों-तिराहों की सतत निगरानी की जाएगी। एसपी ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। शहर के चौराहों-तिराहों के सतत निगरानी के लिए शासन ने संवेदनशील व व्यवस्था चौराहों-तिराहों पर सीसी टीवी लगवाने का निर्देश दिया था। शासन के इस निर्देश के अनुपालन में जिले में भी नौ चौराहों-तिराहों पर कुल 35 सीसी टीवी कैमरा लगवाया गया है। इन चौराहों-तिराहों में शामिल नरौली पर पांच, हाइडिल पर चार, बवाली मोड़ पर चार, चर्च चौराहा पर चार, अग्रसेन चौराहा पर चार, हाफिजपुर चौराहा पर चार, जुनैदगंज चौराहा पर चार, करतालपुर तिराहा पर तीन व एसपी आवास तिराहा पर तीन सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। इन कैमरों का कांट्रोल रूम पुलिस लाइंस स्थित यातायात कार्यालय में स्थापित किया गया है। जो चौबीस घंटे कार्य रहेगा और इन चौराहों तिराहों पर होने वाले सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा। शुक्रवार को एसपी अनुराग आर्य ने इस कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। एसपी ने बताया कि चौराहों-तिराहों पर कंट्रोल रूम लग जाने से एक तो जाम के झाम से निजात मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों, लुटेरों, चेन स्नैचरों पर भी अंकुश लगाने में आसानी होगी। शहर कोतवाली व सिधारी थाना पुलिस भी इन कैमरों की ऑनलाइन मोबाइल पर निगरानी कर सकेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment