प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिवक्ताओं के बीच पहुंच कर मांगा भाजपा के लिए समर्थन
आजमगढ़:शहर में बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू के लिए नगर निकाय में वोट मांगने आए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिवक्ताओं के बीच पहुंचकर अपनी बात रखी। हालांकि दीवानी बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जब प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सूबे के विकास पर प्रकाश डाल रहे थे, उस समय घंटों बिजली गुल रही और सभी लोग भीषण उमस गर्मी में परेशान रहे। खुद प्रभारी मंत्री भी अपने संबोधन के दौरान पसीने से तरबतर हो गए वही मीडिया से बिजली गुल रहने के सवाल पर जवाब देने से इनकार किया। हालांकि समाजवादी पार्टी के द्वारा लगाए गए मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि खुद चुनाव आयोग ने माना है कि केवल एक बूथ पर तकनीकी गड़बड़ी के अलावा सब कुछ सकुशल संपन्न हुआ है। अखिलेश यादव जी को कहीं कोई दिक्कत है तो वह उसकी सूची चुनाव आयोग को सौंपे, आयोग इसकी जांच करेगा। वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोग वोट देने नहीं जाते हैं यह चिंता का विषय है। अपने अधिकारों के लिए मतदान का उपयोग करना चाहिए। अगर आप हमारी नीतियों से विरोध रखते हैं तो विरोध में वोट डालिए, पक्ष में हैं तो पक्ष में वोट डालें। लेकिन वोट का बहिष्कार ना करें। घर बैठकर मीमांसा लोग करते हैं। लोग मतदान केंद्र तक नहीं जाते हैं। आने वाले चुनाव में लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकल कर वोट डालने जाएं। की।
Blogger Comment
Facebook Comment