कहा, सुनियोजित तरीके से फर्जी आडियो वायरल कर जातीय विद्वेष फैलाया जा रहा
जांच कर दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही- हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव
आजमगढ़: भारत रक्षा दल के नगर पालिका पद के प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की उनकी मजबूत दावेदारी से बौखलाए विपक्षियों द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी आडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा यह कदम समाज में जातिगत विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि वे मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में सीओ सिटी को जांच सौंपी गयी है। मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment