रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवां के पास हुई दुर्घटना
आजमगढ़: आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवां के पास सोमवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति और बेटा घायल हो गए। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृत महिला अन्नू चौहान (36) पत्नी मुकेश चौहान थी। वह रानी की सराय थाना क्षेत्र के अदरशपुर गांव की रहने वाली थी। एक बेटा और दो बेटियों की मां अन्नू पति मुकेश और अपने छोटे बेटे के साथ तरवा थाना क्षेत्र में स्थित अपनी बहन के घर गई थी। वहां से तीनों लोग जिला मुख्यालय आए हुए थे। काम निपटाने के बाद तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। जोरदार टक्कर लगने से अन्नू बीच सड़क पर गिर गई। जबकि पति और बालक बाइक समेत सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे। ट्रक का पहिया अन्नू के ऊपर से गुजर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति और बेटे को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। रानी की सराय थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment