मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा का अधिकारिक वक्तव्य आया सामने
आजमगढ़: अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बूढ़नपुर फायर स्टेशन पर तैनात कर्मचारी रूपनारायण मिश्र और लक्ष्मण यादव के बीच आपस में कुछ मामले को लेकर विवाद हो गया। लक्ष्मण यादव के सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों द्वारा उन्हें उचित इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मामले में कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सस्पेंशन की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर फायर स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबल रूप नारायण मिश्रा और दीवान लक्ष्मण यादव आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने पर लक्ष्मण यादव ने जब हेड कांस्टेबल रूप नारायण मिश्रा से पूछा तो उन दोनों में हाथापाई हो गई। रूप नारायण मिश्रा का आरोप है कि लक्ष्मण यादव ने उनके ऊपर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान हुई हाथापाई में लक्ष्मण यादव एक पोल से टकरा गया जिससे उसका सिर फट गया। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 2ः30 बजे की है।
Blogger Comment
Facebook Comment