.

.
.

आजमगढ़: मामूली विवाद में पति ने पत्नी की लाठी से पीटकर की हत्या


कंधरापुर के नामदारपुर में हुई वारदात,गांव के लोग सकते में

आरोपित पति खुद ही पहुंचा थाने, पुलिस कर रही पूछताछ

आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव में शुक्रवार की रात को मामूली विवाद में पति मुन्ना ने अपनी पत्नी 42 वर्षीय सुनीता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद खुद ही थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। इससे हैरान गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लगी रही।
दो भाइयों में छोटा मुन्ना अलग रहने के साथ मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाता है। गांव में ही गोद भराई का कार्यक्रम था जहां दोनों लोग बच्चों के साथ गए हुए थे। कार्यक्रम चल ही रहा था कि सुनीता ने पति से पेट में दर्द होने की शिकायत की। इस पर बच्चों को वहीं छोड़कर दोनों शहर आकर दवा लिए। रात में घर पहुंचने पर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। देर रात तक विवाद चलता रहा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई होने लगी। इस पर मुन्ना ने पास में रखे लाठी से सुनीता के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। इसके बाद मुन्ना खुद थाने जाकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए लाठी भी बरामद किया। मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मार्चरी हाउस पहुंचे लोगों ने बताया कि दोनों में आए दिन कामकाज और नशे को लेकर कहासुनी होती रहती थी। कंधरापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, एससी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि शराब पीने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment