महासुदर्शन क्रिया से लोगों ने ऊर्जा एवं आनंद का अनुभव किया
आजमगढ़: आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता एवं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी का 67वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । सुबह आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर प्रीति रूंगटा द्वारा महासुदर्शन क्रिया कराया गया जिससे सभी लोगों ने ऊर्जा एवं आनंद का अनुभव किया । रात्रि में गुरु पूजा एवं भजन का शुभारंभ अमित मिश्रा एवं प्रीति रुंगटा , सौरभ सेठ, आशीष गोयल, डाक्टर कुमार, राधेश्याम ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि 156 देश में श्री श्री रविशंकर जी से जुड़े लोगों ने एक साथ ध्यान गुरु के साथ किया। प्रयागराज से पधारे भजन गायक पीयूष एवं राकेश जयसवाल ने गणेश वंदना के साथ सतगुरु तुम्हारे प्यार में जीना सिखा दिया हमको, तुम्हारे प्यार ने अच्छा इंसान बना दिया सबको, गीत गाकर सबको भक्ति मय में डुबो दिया । राधा रमण हरि बोल के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया । रवींद्रनाथ बरनवाल ने कहा कि गुरु जी कहते हैं कि जीवन जीने की कला सीख कर तनाव मुक्त होकर जीवन जीना चाहिए, आर्ट ऑफ़ लिविंग से जुड़कर सुदर्शन क्रिया के द्वारा सुखमय जीवन यापन करे। इस अवसर पर अंकुर वर्मा, अजय सिंह, अजय अग्रवाल, अनिरुद्ध मौर्य शुभांगी बरनवाल ओमप्रकाश अग्रवाल, अर्चना सिंह, सुनीत गुप्ता इत्यादि भक्तगण उपस्थित रहे एवं गुरु जी के महत्व को बताएं।
Blogger Comment
Facebook Comment