.

.
.

आजमगढ़: ईशान पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा के मेधावी सम्मानित हुए




कक्षा-10 में प्रखर चौबे व सानिया सिंह (96%) संयुक्त रूप से प्रथम रहे

कक्षा-12 राज आर0 विश्वकर्मा व खन्शा वफा संयुक्त रूप से प्रथम रहे

आज दिनांक 19-05-2023 को ई-शान पब्लिक स्कूल, आजमगढ़ में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक श्री अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राप्त परीक्षाफलानुसार स्कूल में कक्षा-10 के प्रखर चौबे व सानिया सिंह संयुक्त रूप से प्रथम 96 प्रतिशत, प्रज्ञ तिवारी 95.3 प्रतिशत द्वितीय तथा स्मिता 89.2 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा-12 के राज आर0 विश्वकर्मा व खन्शा वफा संयुक्त रूप से प्रथम 89 प्रतिशत, स्मृति अस्थाना 88.2 प्रतिशत द्वितीय तथा सुभान्गी सोनकर 87 प्रतिशत हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अशोक श्रीवास्तव ने अपने संदेश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप खूब परीश्रम करें व अपने माता-पिता के सपने को साकार करें तथा इन विद्यार्थियों का शुल्क माफ करने तथा टूर पर ले जाने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के0 के0 सरन ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया।
उप प्रधानाचार्य श्री दुर्गेश मिश्रा, संदीप, जहीर,सूर्यमन,अराफ, साजिद,संतोष आबिद,हाशिम, खतीब,सलमान, ओंकार,अनिल, अंशुमन, शुभी, प्रिया राय और निशा राय अध्यापक अध्यापिकाओ के अथक प्रयासों से यह परीक्षा फल प्राप्त हो सका।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment