30 मई से 31 जुलाई तक दो माह का विशेष अभियान चलेगा- डीएम
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि शासन ने निर्णय लिया है कि राजस्व प्रशासन निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनियों में दर्ज करने के लिए 30 मई से 31 जुलाई तक दो माह का विशेष अभियान चलाएगा। निर्विवाद वरासत के लिए आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली-2016 के नियम-29 व परिषदादेश में निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाए, लेकिन आवेदन पत्रों के अग्रसारण व उसपर की जा रही जांच आख्या आदि को अंकित करने की कार्रवाई अानलाइन प्रक्रिया के अनुसार ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि संक्रमणीय भूमिधरी व अविवादित वरासत दर्ज कराए जाने के संबंध में विशेष अभियान चलेगा। समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में इस अभियान की जानकारी दी जाएगी। निर्धारित तिथि पर राजस्व ग्रामों का निरीक्षण किया जाएगा। अभियान के क्रियान्वयन एवं योजना के सतत पर्यवेक्षण के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए प्रतिदिन की प्रगति सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment