.

.
.

आजमगढ़: पिता की डांट से नाराज युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या


आम के पेड़ से लटकता मिला शव, सोने के लिए छत पर जाने के बाद से हो गया था लापता

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के नगर पंचायत अजमतगढ़ के मछली शहर मोहल्ले के 26 वर्षीय विजय साहनी ने शुक्रवार की रात घर से कुछ दूरी पर ही स्थित आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी। प्रारंभिक छानबीन में घटना का कारण पिता की डांट से नाराज होना बताया गया है।
प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पूछताछ में पता चला है कि विजय साहनी को शुक्रवार की रात उसके पिता रामसमुझ साहनी ने समझाते हुए फटकार लगाई कि घर पर तीन लड़कियां बड़ी हो गई हैं। तुम सूरत में रहकर नौकरी करते हो, लेकिन घर पर एक पैसा भी नहीं देते, तो सबकी शादी कैसे होगी। तुम्हारी शादी के लिए भी तीन दिन बाद ही लड़की देखने जाना है। आखिर काम कैसे चलेगा। पिता की डांट के बाद विजय साहनी छत पर सोने चला गया। थोड़ी देर बाद उसकी मां भोजन लेकर छत पर गईं तो वह नहीं मिला। स्वजन उसे खोजने निकले, तो घर से थोड़ी दी ही दूरी पर स्थित आम के पेड़ से रस्सी के सहारे उसका लटकता शव देखकर अवाक रह गए। मृतक दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मां तेतरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। विजय साहनी के पिता रामसमुझ निषाद ने कोतवाली में घटना की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वैसे अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment