.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने निर्धारित किया संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन का कार्यक्रम


अवकाश होने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित होगा

आजमगढ़ 17 मई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि शासन द्वारा माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन अर्थात प्रथम व तृतीय शनिवार को यदि सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उक्त तिथि का सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा, जिससे जन समस्याओं के निस्तारण में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।
उक्त के क्रम में जनपद समस्त तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने हेतु चक्रानुक्रम कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 20 मई 2023 को तहसील निजामाबाद, 03 जून को सदर, 17 जून को मार्टीनगंज, 01 जुलाई को बूढ़नपुर, 15 जुलाई को मेंहनगर, 05 अगस्त को सगड़ी, 19 अगस्त को लालगंज, 02 सितम्बर को फूलपुर, 16 सितम्बर को निजामाबाद, 07 अक्टूबर को सदर, 21 अक्टूबर को मार्टीनगंज, 04 नवम्बर को बूढ़नपुर, 18 नवम्बर को मेंहनगर, 02 दिसम्बर को सगड़ी एवं दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 20 मई 2023 को कलेक्ट्रेट, सगड़ी एवं लालगंज में क्रमशः, 03 जून को निजामाबाद, कलेक्ट्रेट एवं मार्टीनगंज में क्रमशः, 17 जून को सगड़ी, बूढ़नपुर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 01 जुलाई को कलेक्ट्रेट, मेंहनगर, सदर में क्रमशः, 15 जुलाई को बूढ़नपुर, कलेक्ट्रेट एवं फूलपुर में क्रमशः, 05 अगस्त को मार्टीनगंज, लालगंज एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 19 अगस्त को कलेक्ट्रेट, सदर एवं बूढ़नपुर में क्रमशः, 02 सितम्बर को मेंहनगर, कलेक्ट्रेट एवं निजामाबाद मे क्रमशः, 16 सितम्बर को फूलपुर, मार्टीनगंज एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 07 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट, निजामाबाद एवं सगड़ी में क्रमशः, 21 अक्टूबर को सदर, कलेक्ट्रेट एवं मेंहनगर में क्रमशः एवं 04 नवम्बर 2023 को तहसील निजामाबाद, फूलपुर एवं कलेक्ट्रेट, 18 नवम्बर को कलेक्ट्रेट, सगड़ी एवं लालगंज में क्रमशः, 02 दिसम्बर को लालगंज, कलेक्ट्रेट एवं मार्टीनगंज में क्रमशः तथा दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को तहसील निजामाबाद, बूढ़नपुर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः आयोजित किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment