सीबीएसई में प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल कर बिटिया ने जिले का मान बढ़ाया - विशाल जायसवाल
आजमगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में तीसरे पायदान पर रही छात्रा श्रेया कसेरा ने जनपदवासियों का सीना चौड़ा कर अपने जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली बिटिया को बधाई देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावी श्रेया ने पूरे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल कर शहर के जीडी ग्लोबल स्कूल का नाम बढ़ाने के साथ ही जनपद को भी गौरवान्वित महसूस कराया। इस बेजोड़ उपलब्धि को हासिल करने वाली श्रेया को अब सम्मानित करने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को वेदान्ता स्कूल आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंस कालेज ग्रुप द्वारा उसे सम्मानित किया गया। वेदांता ग्रुप के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि पधारी श्रेया को ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल ने बुके,मेडल, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उसे सम्मानित किया। मेडिकल कहते की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से खचाखच भरे सभागार में सभी ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ग्रुप डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने कहा कि आज होनहार बेटी श्रेया को सम्मानित करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। इसने आज यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के बल पर अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। इसके लिए बड़े संस्थान और कोचिंग क्लास की कोई आवश्यकता नहीं। वहीं वेदांता ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्रेया को आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए यदि कोई आवश्यकता होगी तो हमारा संस्थान कभी पीछे नहीं रहेगा। श्रेया की हर जरूरत को हम पूरा करेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मेधावी श्रेया ने कहा कि शिक्षार्जन के लिए हौसला बनाए रखने की जरूरत है इसके लिए जरूरी नहीं कि आप अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में ही लगाएं बस लगन होनी चाहिए। पढ़ाई को मनोरंजन की तरह लेना चाहिए। श्रेया ने इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय अपने शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है। कार्यक्रम के अंत में वेदांता पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्थान के शिक्षक,छात्र-छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर रीना पांडे प्रिंसिपल, डॉ तृप्ति प्रिया सिंह, सुरभि, संजीदा, बेदांगी राय, दीपेंद्र, काजल, सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment