जख्मी हाल में मिला था,पुलिस ने वन विभाग को सौंपा,उपचार के दौरान हुई मौत
आजमगढ़ : घायल मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद शुक्रवार को उसका पखनपुर स्थित तमसा नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वन दारोगा ज्ञान प्रकाश वर्मा ने कफन के बाद तिरंगा ओढ़ाया और उसके बाद ग्रामीणों के साथ खुद तमसा किनारे पहुंचे। एक दिन गुरुवार को अहरौला क्षेत्र के शमसाबाद में मोर को रोड किनारे पाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची और वहां से वन विभाग को सुपुर्द किया था। अहरौला क्षेत्र के वन दारोगा ज्ञान प्रकाश वर्मा ने राजकीय पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ले जाकर जिला मुख्यालय स्थित पशु पाली क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां रात में मोर की मौत हो गई। वहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद अहरौला पहुंचे ज्ञान प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार अहरौला में तमसा नदी के घाट पर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment