आजमगढ़: पड़ोसी लड़की की फोटो मोबाइल फोन से खींच कर किसी और को भेजने की बात को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत हो जाने के मामले में आरोपित मां व उसकी दो बेटियों समेत पांच लोगों को बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के लल्लूगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रविवार को मोबाइल से महिलाओं की फोटो खींच कर किसी अन्य व्यक्ति को भेजने की शिकायत करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में घायल रामनयन चौहान की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र सिनोद चौहान की तहरीर पर बरदह थाने में पड़ोसी सुक्खू चौहान, उसकी पत्नी सुभावती,पुत्री पूजा व निशा तथा पुत्र उमेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। घटना के बाद से आरोपी पक्ष फरार चल रहे थे। सोमवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्यारोपी परिवार क्षेत्र के लल्लूगंज बाजार के समीप मौजूद हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment