चिल्ड्रेन कालेज, ज्याेति निकेतन व साईं इंटरनेशनल स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा
आजमगढ़: आइसीएसई बोर्ड की 10वीं में चिल्ड्रेन कालेज दृष्टि सिंह ने 98.20फीसद अंक और आइएससी की 12वीं में ज्योति निकेतन स्कूल की वाणिज्य वर्ग में 96.4 फीसद अंक और विज्ञान वर्ग में 94.4 फीसद अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। कोई डाक्टर बनना तो कई छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।शहर के ज्योति निकेतन स्कूल अतलख पोखरा के कक्षा 10वीं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। 96.50 फीसद अंक पाकर सिद्धांत सिंह से प्रथम, 96.33 फीसद अंक पाकर सृष्टि यादव द्वितीय और 96.17 फीसद अंक पाकर अंशिका खेतान तीसरे नंबर पर रहीं। आइएससी 12वीं के विज्ञान वर्ग में अनुभूति सिंह 94.6 फीसद अंक पाकर प्रथम, 93.8 फीसद अंक के साथ अंशुमान शुक्ला द्वितीय और 93.4 फीसद अंक के साथ फाएजा तीसरे स्थान पर रहीं। इंटर विज्ञान वर्ग में साक्षी बरनवाल 96.4 फीसद, सुभी जायसवाल 90फीसद और आर्यननाथ 87 फीसद अंक के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान रहे। चिल्ड्रेन कालेज आइएसई10वीं में 156 छात्र शामिल हुए जिसमें दृष्टि सिंह ने तीन विषयों में 100-100 अंक प्राप्त कर 98.20 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 98 फीसद अंक प्राप्त कर समृद्धि वर्मा द्वितीय, सचि राय, दिव्यांशु यादव व रुद्र प्रताप द्विवेदी ने 97 फीसद अंक के प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आइएससी12वीं में अल्का यादव वे सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 95.25 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, सिमरा नूर, अंकिता एवं अदिति सिंह ने 94 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय, आदित्य अग्रवाल, प्रिया चौहान, शिल्पा कुमारी और सेफाली राय ने 93 फीसद अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। साईं इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। छात्रा भूमिजा राणा 79.4 फीसद, शिवांगी राय ने 75.4 फीसद और प्रांजल यादव ने 74.8 फीसद अंक प्राप्त किया। सभी विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment