डीएम या उनके द्वारा नाम निर्दिष्ट एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे - एडीएम प्रशासन
आजमगढ़: नगर निकायों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों को शपथ दिलाए जाने की तिथि का इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने आदेश जारी करते हुए निकायों में 26 अथवा 27 मई शपथ ग्रहण की तारीख तय की है। शपथ ग्रहण समारोह में जनपद के डीएम या उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वारा नाम निर्दिष्ट एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे। इसके अलावा शपथ ग्रहण कराने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षों द्वारा एक माह के भीतर बोर्ड की बैठक कराना अनिवार्य होगा। जनपद में भी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों को शपथ दिलाए जाने की तिथि की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं ।जनपद के सभी निकायों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष 26 व 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। इसी दिन से उनका कार्यकाल शुरू हो जाएगा। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि अध्यक्षों की शपथ ग्रहण के लिए शासन से 26 व 27 मई दो दिन निर्धारित किए गए हैं। सभी ईओ को अध्यक्षों से संपर्क कर शपथ ग्रहण के लिए दिन का चयन कराने के निर्देश दिए गए हैं। अध्यक्ष द्वारा निर्धारित तिथि पर जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी शपथ दिलवाएँगे।
Blogger Comment
Facebook Comment