अंतर जनपदीय गिरोह का है सदस्य, स्वाट टीम व थाना पुलिस ने दबोचा
आजमगढ़: दिनांक 18.09.2022 को आवेदक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामलखन सिंह सा0 रामपुर कठरवा थाना देवगाव जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि 04/05 अज्ञात बदमाशो द्वारा मेरे घर मे रखे डबल बैरल की बन्दूक, 09 कारतूस , बर्तन - साडी लगभग 60, टीवी (LED) सैमसंग व 10000 रूपया रात्रि मे चोरी कर लिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। तथा विवेचना के दौरान अभियुक्तो 1. हरिकेश सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ हाल पता सुरुहूलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 2. ऋषिकेश सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ हाल पता सुरुहूलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 3. अमित राजभर पुत्र दिनेश राजभर ग्राम खनियरा थाना देवगांव जनपद आजमगढ, 4. प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द ग्राम गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर व 5. अभियुक्ता सिंधू देवी पत्नी ऋषिकेश सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ हाल पता सुरुहूलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 6. गायत्री देवी पत्नी स्व0 बिरेन्द्र सिंह सा0 बेनूपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ हाल पता रहूलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया और ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा 01 संगठित गैंग बनाकर चोरी की घटनाएं कारित की जाती है जिसका गैंग लीडर हरिकेश सिंह पुत्र स्व.विरेन्द्र सिंह सा0 बेनुपुर थाना मेहनगर जनपद- आजमगढ हाल पता सुरुहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ है। उपरोक्त गिरोह द्वारा अपराधिक कृत्यो द्वारा आर्थिक, भौतिक लाभ पाने के लिए अपराध करके लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न कर सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त किया जाता है । इस गिरोह की सक्रियता अन्तर्जनपदीय स्तर पर है । गिरोह के भय व दहशत के कारण कोई भी व्यक्ति इस गिरोह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने या गवाही देने की हिम्मत नहीं कर पाता है। जिसका समाज में स्वछन्द रुप से विचरण करना जनहित में ठीक नही है। अतः इनकी गतविधियों पर अंकुश लगाया जाना अतिआवश्यक है। जिसके क्रम में दिनांक 02.04.2023 को गजानन्द चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव जनपद आजमगढ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आजमगढ द्वारा गैंग लीडर अभियुक्त हरिकेश सिंह पुत्र स्व.विरेन्द्र सिंह निवासी बेनुपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ हाल पता सुरुहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ व उसके गैंग के सदस्यो के विरुध गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया था। गैंग चार्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर विवेचना विकास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा की जा रही है । विवेचना के क्रम में अभियुक्त आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 15000 रूपये की इनाम राशि घोषित की गयी थी। आज दिनांक 29.05.2023 को स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह अपनी टीम और थाना देवगांव की पुलिस टीम के साथ मोलनापुर पुल पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त में पुरस्कार घोषित अपराधी बसही बाईपास हाईवे मोड़ के पास मौजूद है। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह व थाना देवगांव की पुलिस ने अभियुक्त प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द्र प्रजापति निवासी गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को मोलनापुर पुल से समय करीब 06.45 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त पर 15 मुकदमें दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment