आजमगढ़: जनपद में बुढ़नपुर क्षेत्र के भैरोपुर गांव में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन हुआ। वह निजी कार्यक्रम में एक घंटा रहे, जहां अपने समधिन के निधन पर शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड बनाया गया था जहां वह सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे। भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन संसद का सत्र नहीं था बल्कि एक सार्वजनिक सभा थी, सभी दलों को इसमें शामिल होना चाहिए था। क्योंकि ये देश के गौरव का विषय था। कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन के विषय पर कहा की जाँच चल रही है उसका हल निकलेगा। वहीं बेरोज़गारी के मुद्दे पर कहा कि प्रधान मंत्री जी लगातार नियुक्ति पत्र बाँट रहे है। आँकड़ो को देखा जाये तो बेरोज़गारी दर 6.4 से घट कर 4.6 हो गयी है। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment