07 वर्ष बाद पुलिस ने दबोचा,पुलिस पर पथराव व वाहनों में आगजनी का आरोप
14 जून 2016 को अनुसूचित जाति बस्ती में घुसकर मारपीट व आगजनी की वारदात हुई थी
आजमगढ़: जिले की पुलिस ने सात साल बाद एक पक्ष द्वारा विवाद को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों को बस्ती पर हमला, तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग में जांच के बाद 16 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उस समय मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आजमगढ़ के तत्कालीन मण्डलायुक्त आर. पी. गोस्वामी, पुलिस उप महानिरीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक पर शासन की थी गाज गिरी थी वहीं उपद्रव को थामने पंहुची पुलिस फोर्स पर हमला बोल दिया गया था। जिसमें तत्कालीन सीओ के के सरोज को बांह में उपद्रवियों की गोली भी लगी थी। तब इस मामले में धारा 147,148,149 ,151,152,307,452, 436,323, 504,506,427,342,283,332 ,333,336,338,353, भादवि व 7 सीएलए एक्ट फिरोज पुत्र तौफिक समेत 22 नामजद व 200 से अधिक अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । पुलिस जांच के अनुसार उपद्रवी तत्वों द्वारा ग्राम खुदादादपुर अनुसूचित जाति की बस्ती के घरो में घुसकर समानों को नष्ट कर आग लगा दिया गया एवं भय एवं आतंक पैदा करने उद्देश्य से सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस टीम पर हमला किया गया एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया। खुदादादपुर थाना निजामाबाद के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना चल रही थी इसी दौरान आज दिनांक 24.05.2023 को उ0नि0 धनन्जय प्रसाद शुक्ला मय हमराह द्वारा 16 अभियुक्त समस्त निवासी खुदादादपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ को खुदादादपुर बाजार सें समय करीब 15.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर भाग गये। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। तथा गिरफ्तार अभियुक्तो को चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी कर न्यायालय भेजा गया। पकड़े गए लोगों में मो0 दानिश पुत्र जोरार , पप्पू उर्फ परवेज पुत्र एखलाख अहमद , जमशेद अहमद पुत्र एखलाख अहमद , अरशद पुत्र कुद्दुस , नोमान पुत्र लड्डन उर्फ खालिद , मो0 सलीम पुत्र युनूस, अमजद पुत्र बदरुद्दीन , वकार पुत्र सहदुल्ला , अबू तालिब पुत्र इलियास अहमद , जिशान पुत्र फैजान, अनवार पुत्र कमरुद्दीन , फिरोज पुत्र तौफिक अरशत पुत्र मुशीर , अरशद पुत्र अफजल उर्फ नखड़ू , जोरार अहमद पुत्र मारुफ , बसी पुत्र रजी अहमद निवासी खुदादादपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ बताए गए हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ये सभी पूर्व में गंभीर धाराओं में आरोपी रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुनः कार्रवाई की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment