गोवध, हत्या, लूट, डकैती व चोरी से सम्बन्धित हैं सभी
आजमगढ़: दिनांक- 30.05.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध, हत्या, लूट, डकैती व चोरी से सम्बन्धित कुल 06 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें गोवध से 18 व आपराधिक से 06 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। पंजीकृत गैंग में 1- अभियुक्त दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या, लूट, डकैती व चोरी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 162” होगा। जिसके सदस्य है- दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरनी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष, कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरथीपुर थाना तरवां जनपर आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद निवासी भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष, आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष,अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मन्नीपुर सहडौली थाना गोला जनपद गोरखपुर। 2- अभियुक्त मोबीन अहमद पुत्र स्व0 जमालुद्दीन निवासी रन्नूखाना का पूरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 48 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 163” होगा। जिसका सदस्य हसन अब्बास पुत्र इब्ने हसन निवासी जफराबाद थाना जलालपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष जनपद आजमगढ है। 3- अभियुक्त भुचल्ला उर्फ अमजद खां पुत्र बाबू उर्फ बच्चन खान निवासी खालिसपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए *गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 164” होगा। जिसके सदस्य काजू उर्फ सुभान पुत्र मनुउल्लाह निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ , संतोष यादव पुत्र स्व0 गुलाब निवासी सेवरा कुण्ड, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ हैं। 4- अभियुक्त आमिर पुत्र इस्तेयाक निवासी कसाई मोहल्ला (पठान टोला), कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष*जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध व गो-तस्करी जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 165” होगा। जिसके सदस्य माजिद पुत्र इस्तियाक निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ , मिन्टू उर्फ फहीम अहमद निवासी पठान टोला मोहल्ला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ , कय्यूम पुत्र फारूक निवासी पठान टोला मोहल्ला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ हैं। 5- अभियुक्त नूर आलम पुत्र मु0 नईम निवासी बरहतिर जगदीशपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध जैसे अपराध कारित* कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 166” होगा। जिसके सदस्य l शाह आलम उर्फ लैला पुत्र हन्नान निवासी बरहतिर जगदीशपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ,.mजावेद उर्प कल्लू पुत्र एकबाल, निवासी बरहतिर जगदीशपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ , सलाऊ उर्फ सलाउदीन पुत्र मो0 सेराज उर्फ सेराजुद्दीन, निवासी बरहतिर जगदीशपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ हैं। 6- अभियुक्त दिलशाद पुत्र स्व0 आसमोहम्मद निवासी सकबा पवई, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। इसका * कोड नं0- “डी- 167” होगा। जिसके सदस्य जुबैर उर्फ जैश उर्फ मोवस्सिर पुत्र खुर्शीद निवासी रकबा पवई थाना पवई जनपद आजमगढ़, शमशाद पुत्र आसमोहम्मद निवासी रकबा पवई थाना पवई जनपद आजमगढ़, नौशाद पुत्र आसमोहम्मद निवासी रकबा पवई थाना पवई जनपद आजमगढ़, गुड्डू उर्फ पिल्लू पुत्र जमालुद्दीन, निवासी रकबा पवई थाना पवई जनपद आजमगढ़ हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment