फूलपुर पुलिस ने अंबेडकर नगर के गैंग को दबोचा,एक फरार हुआ
आजमगढ़: फूलपुर पुलिस ने गुरुवार को लोहिया मैदान के पास से बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दो बाइकों के साथ धर दबोचा, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इनके पास से चाकू भी बरामद हुए। आरोपितों की निशानदेही पर पांच अन्य बाइकों को भी पुलिस ने बरामद किया। सब इस्पेक्टर विपिन सिंह हमराहियों के साथ ईदगाह मुड़ियार पर खड़े थे। इस दौरान मुखबिर से बाइक चोर गिरोह के मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना पर वह और टीमों को बुलाकर घेरेबंदी किए। पुलिस को देख आरोपित गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीन को दौड़ाकर धर दबोचा। सभी को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अन्य चोरी हुई बाइकों की जानकारी मिली। गिरफ्तार लोगों में विशाल कुमार शाहपुर फिरोजपुर, देवा नोना व समर नोना कन्नुपुर जलालपुर सभी जनपद अंबेडकर नगर निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment