शिक्षक दंपति ने पुत्र में ऐसी डाली शिक्षा की नींव कि जिले का नाम रोशन हुआ,प्रदेश में पांचवी रैंक आई
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की बोर्ड की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुआ जिसमे आजमगढ़ शहर की रहमत नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक दंपति का बेटा एबाद तारिक ने आजमगढ़ में इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी बोर्ड में टॉप कर दिया है। उन्हें पूरे प्रदेश में पांचवी रैंक मिली है। परिणाम घोषित होने और एबाद तारिक की सफलता के बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। परिवार ही क्या, रिश्तेदार परिचित जिसने भी इस खबर को सुना वह घर पर दौड़ा चला आया। मुबारकबाद देने वालों की भीड़ लग गई। हालांकि सफलता पर मोहर लगाने वाले एबाद वर्तमान में राजस्थान के कोटा नीट की तैयारी के लिए परीक्षा के बाद ही चला गया था। तब से वह वही है। हालांकि घर पर लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मना रहे हैं। एबाद के पिता मोहम्मद तारिक जो मोहम्मदपुर में अमजद अली इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और एबाद भी इसी विद्यालय में पढ़ता था। एबाद की मां आरजू बानो भी मोहम्मदपुर ब्लाक के वृंदावन जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका है शिक्षक दंपति ने अपने बेटे में शिक्षा की ऐसी नींव डाली जिसने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है मोहम्मद तारिक फूले नहीं समा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनका बच्चा पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता था स्कूल के अलावा 6 घंटा घर पर अपने से शिक्षा हासिल करता था। कोचिंग नहीं किया था। जैसे-जैसे एग्जाम नजदीक आता गया। उसके पढ़ाई का समय और बढ़ता गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment