प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों पर पैनी नजर रखें - मुख्य विकास अधिकारी
आजमगढ़ 13 अप्रैल-- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी टीम को प्रशिक्षित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी टीम में लगाए अधिकारियों व पुलिस बल को आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। मुख्य कोषाधिकारी श्री गिरीश चंद ने उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी टीमों को चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्री सुशील कुमार द्वारा उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो लाख से ऊपर की नकदी कोई भी व्यक्ति साथ लेकर न चले, यदि साथ लेकर चलता है तो उसका दस्तावेज या साक्ष्य भी रखे। अन्यथा की दशा में उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी टीमों द्वारा जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में लड़ने वाले प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी टीम के लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment