बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव की घटना,वाराणसी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था युवक
आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव में अपने घर के सामने करीब 500 मीटर दूरी पर पोखरी व ट्यूबवेल के पास खड़े 23 वर्षीय आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय पुत्र राजेश कुमार राय को गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है अज्ञात हमलावरों ने घटना करने के फरार हो गए । वहीं युवक घायल होकर तड़पता रहा। थोड़ी देर बाद लोग पहुंचे और आनन-फानन में उसको स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए जहां से उसे वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद एसपी अनुराग आर्य एसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत आसपास के थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। घटना के कारणों को लेकर अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 6:00 बजे की यह घटना है। 6:30 बजे आनंद राय की बुआ जब उसके कमरे में गई तो वहां मौजूद नहीं था। आत्महत्या की आशंका को इसलिए खारिज किया जा रहा था क्योंकि असलहा मौके पर मौजूद नहीं था । गोली आंख और कान के बीच में लगी थी। आनंद राय वाराणसी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था 2 दिन पूर्व ही आया था। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि युवक की गोली कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा अभी किसी विवाद की जानकारी नहीं दी गई है। तहरीर ले कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment