|
फाइल चित्र |
महाराजगंज थाना के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम की घटना,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: महाराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम निवासी आशीष यादव 17 वर्ष पुत्र राजेंद्र यादव की मौत कल शाम को हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस ले आई। परिजनों के अनुसार आशीष कल शाम को शौच की नियत से घर के समीप गन्ने के खेत में गया था। कुछ देर बाद ही वही औंधे मुंह गिर गया और उसकी मौत हो गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने जो कि वहां पर जा रहे थे उन्होंने जब युवक को औंधे मुंह पड़े देखा तो आशंका के कारण पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो खोजबीन शुरू हुई। तब तक लावारिस लाश के रूप में ही जांच चल रही थी। लेकिन तभी स्थानीय ग्रामीणों ने पहचान आशीष यादव के रूप में की और परिजनों को बुलाया गया। जिन्होंने भी शव की शिनाख्त की हालांकि मौत को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment