बरदह के खराठ गांव में संदिग्ध दशा में गोली लगने से हुई थी मौत
पिता ने महिला आरक्षी पर साजिश का आरोप लगा दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: बरदह क्षेत्र के खराठ गांव में एमआर की संदिग्ध दशा में गोली लगने से हुई मौत को लेकर पुलिस उलझी हुई है। हत्या और आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है। एमआर के पिता ने एक महिला सिपाई पर हत्या करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। खराठ गांव निवासी एमआर आनंद राय उर्फ हैप्पी (24) की बीते सोमवार को सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद से पुलिस उलझी हुई है। एमआर के पिता राजेश राय ने आरोप लगाया कि पड़ोस के एक गांव की युवती से उसका प्रेम संबंध था। वह देवरिया जनपद में महिला आरक्षी है। इस दौरान युवती ने किसी और लड़के से बातचीत करनी शुरू कर दी। महिला सिपाही ने षड़यंत्र कर उनके बेटे आनंद राय को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करवा दी है। तहरीर मिलने के बाद से पुलिस जांच में जुटी है। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विकासचंद्र पांडेय ने बताया की कई पहलुओ पर जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment