कम रैंक पाने वाले तीन थाना प्रभारियों को मिली चेतावनी
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा सोमवार को पुलिस लाईन्स सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। सर्वप्रथम माह मार्च से जनपद में लागू की गई थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। यह प्रणाली कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, जीआरएस एफआई आर पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के घनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं। 30 बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा। मार्च 2023 के विजेता में प्रथम स्थान- थाना प्रभारी बसन्त लाल व समस्त पुलिसकर्मी थाना तरवां, द्वितीय स्थान- थाना प्रभारी रूपेश सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना सिधारी व तृतीय स्थान- थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद व समस्त पुलिसकर्मी थाना रौनापार को घोषित किया गया। जबकि सर्वश्रेष्ट चौकी प्रभारी- उपनिरी क्षक राजीव सिंह चौकी मुबारकपुर और सर्वश्रेष्ट क्षेत्राधिकारी-डिप्टी एस पी अनिल सिंह सीओ फूलपुर सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम 03 स्थान पर रहे थाना कोतवाली, थाना तहबरपुर एवं थाना अतरौलिया के थाना प्रभारी को चेतावनी के साथ 30 दिवस का समय सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति विशिष्ट सराहनीय सेवा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment