.

.
.

आजमगढ़: दो वाहनों से तीन क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्त में



वाहन पर ऑन आर्मी ड्यूटी लिखकर तस्करी का करते थे धंधा ,30 लाख है बरामद गांजे की कीमत

आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां-निजामाबाद मार्ग पर मंगलवार की रात को थाना पुलिस व स्वाट टीम ने दो वाहनों पर लदे पांच बक्सों में तीन क्विंटल गांजा बरामद कर दो तस्करों सूर्यमणि यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ व अनुरोध कुमार सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार को गिरफ्तार किया है। वाहन पर आन आर्मी ड्यूटी लिखा हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेंद्र प्रसाद सिंह, देवगांव गजानंद चौबे व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार यादव फरिहां चौराहे पर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे। मुखबीर से सूचना सटीक सूचना मिलने पर सहदुल्लाहपुर में एक ट्यूबवेल के पास से गांजा सहित तस्करों को पकड़ लिया। जहां दो बड़े वाहनों में तीन बक्सों में गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि गाड़ी पर आर्मी ड्यूटी लिखकर बक्सों के अगल-बगल गमला रख देते हैं। गांजा कंचनपुर थाना तरवां के रहने वाले मुलायम व उनके ड्राइवर मखंचू ठठेरा निवासी दुल्लहपुर गाजीपुर के यहां डिमांड पर ले जा रहे थे। वहां से वह बिहार जाता। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि तस्करों के गैंग की छानबीन की जा रही है। जल्द ही और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment