वी वीआईपी के लिए बने हेलीपैड पर ट्रायल को उतरा बीएसफ का हेलीकाप्टर
आजमगढ़: जनसभा स्थल नामादारपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकाप्टर के लिए अलग-अलग हेलीपैड बन हैं। गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के हेलीपैड को केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया। जनसभा स्थल और मंच, हेलीपैड और शिलान्यास स्थल हरिहरपुर तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित कर दी गई नामदारपुर में जनसभा स्थल के करीब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकाप्टर के लिए बने हेलीपैड पर ट्रायल के लिए गुरुवार को दिन में लगभग एक बजे दिल्ली से बीएसफ का हेलीकाप्टर उतरा। लगभग आधा मिनट के बाद दिल्ली लिए उड़ चला। अचानक आसमान में हेलीकाप्टर और नीचे उतरते देख आसपास के लोग आश्चर्य चकित रह गए और भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ।
Blogger Comment
Facebook Comment