बुनियादी सुविधाओं को नागरिकों को मुहैय्या कराया जाएगा
आजमगढ़: नगर पालिका चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशियों के मैदान में आ जाने से मुकाबला शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने शहर नगर पालिका से रविकांत त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी का कहना है कि नगर पालिका की हालत को बद से बदतर कर दिया गया है। जिले की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी नगर की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणा-पत्र बनाया है, जिस मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके तहत नगर पालिका की तरफ से मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को नगर के नागरिकों को मुहैय्या कराया जाएगा, जिससे शहर की जनता चैन की सांस ले सके। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के पूर्व मंत्री मधुसूदन त्रिपाठी का कहना है कि जिले में सीवर लाइन के लिए 30 वर्ष पहले पाइप डाली गई थी पर आज तक यह शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में कांग्रेस पार्टी सीवर लाइन के साथ-साथ जेल की खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित करेगी जहां पर जनता खेल के साथ जिम स्वीमिंग पूल का आनन्द ले सके। इसके साथ ही मेहता पुस्तकालय, हरिऔध कला भवन, शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ नगर की समस्याओं का समाधान जनता के साथ बैठकर किया जाएगा, जिससे की नगर में रहने वाली जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून को चकनाचूर कर दिया है, प्रदेश में कानून नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment