बाबा साहब ने समाज के सभी लोगों को एक बड़ी ताकत दिया हैं - पूर्व विधायक
चौहान समाज बिना अपनी भागीदारी के किसी को वोट नहीं करेगा - शत्रुधन चौहान
आजमगढ़: चौहान युवा मंच व अखिल भारतीय चौहान महासभा के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर के शाहगढ एक मैरेज हाल मे रविवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी डॉक्टर विजय प्रताप, हरिशचंद्र गौतम, वीरेंद्र चौहान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डाक्टर भीम राव अम्बेडकर बाबा साहब, सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं मान्यवर काशी राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर उन्हे याद किया गया। मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक विचार गोष्ठी कार्यक्रम है। इसमें समाज को जागरूक होने की जरूरत है। समाज को शिक्षा के प्रति ईमानदारी रखनी होगी। तभी समाज अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगा। बाबा साहब ने समाज के सभी लोगों को एक बड़ी ताकत दिया हैं। अपने महापुरुषों के बलिदान को याद कीजिए। देश मे भाई चारा बनाए रखे।एक दूसरे की मदद करे तभी इस देश का भला हो सकता हैं। चौहान युवा मंच के संगठन प्रमुख सुरेन्द्र चौहान व अखिल भारतीय चौहान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुधन चौहान एवं मुरली श्याम मनोहर चौहान राष्ट्रीय महासचिव नें एक स्वर में कहा कि अब चौहान समाज बिना अपनी भागीदारी पाये किसी पार्टी को वोट नहीं करेगा। जो पार्टी चौहान समाज को भागीदारी देगी चौहान समाज उस पार्टी को वोट और सपोर्ट (समर्थन) करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुधन सिंह चौहान, संचालन विनोद चौहान ने किया। आयोजक सुरेंद्र चौहान संगठन प्रमुख चौहान युवा मंच। बिरहा गायक श्याम सुंदर चौहान ने देश भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम को मुख्य रूप डाक्टर राजेश चौहान, डाक्टर जय सिंह राजपूत, अब्दुल्लाह, मुरली श्याम मनोहर, जगजीत सिंह टाईगर, संजय सिंह चौहान ‘‘एडवोकेट‘‘, आकर्ष कृष्णा, प्रमोद चौहान, नन्दलाल चौहान, विनोद बालक दास चौहान, शैलेन्द्र चौहान, संन्तोष चौहान, अरविन्द कुमार,अर्जुन चौहान, रामकेश चौहान, योगेश चौहान, मिथुन चौहान, सतिश चौहान, दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment