.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने अपने हाथों से भोजन परोसा, मातहतों संग खाया खाना



चौकी लालगंज में भोजनालय के उद्घाटन पर बड़ा खाना का आयोजन हुआ

आजमगढ़: जिले के देवगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी लालगंज में गुरुवार की रात बड़ा खाना का आयोजन किया गया। जहां एसपी अनुराग आर्य ने पुलिसकर्मियों को खुद भोजन परोसा। इसके बाद उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण भी किया। देवगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी लालगंज का एसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को निरीक्षण किया। देर रात थाना परिसर में ही बड़ा खाना का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य थानों के पुलिसकर्मी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। एसपी अनुराग आर्य ने पुलिसकर्मियों को खुद भोजन परोसा। इसके बाद उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण भी किया। स्नेह और अपनत्व के बीच पुलिस के जवानों ने बड़े खाने के मौके पर यादगार पलों को साहब के साथ समेट कर रख लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चौकी लालगंज पर नवीन भोजनालय का उद्घाटन किया गया। बैठने के लिए फर्नीचर, पेयजल हेतु आरओ, हाथ धोने के लिए बेसिन, गैस चूल्हा, स्टोर में खाद्य समाग्री के लिए कंटेनर व प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के बाद पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा खाना का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी अनुराग आर्य ने अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को खाना परोसा। इस दौरान पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। एसपी ने कर्मचारियों के साथ बैठकर स्वयं भी भोजन ग्रहण किया। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बड़ा खाना कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच टीम भावना से काम करने को लेकर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि विभाग का अधिकारी हो अथवा कर्मचारी सभी एकजुट होकर आपसी सामंजस्य के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस अमरेंद्र सिंह, मनोज रघुवंशी, क्षेत्राधिकारी लालगंज, एसडीएम लालगंज, थाना प्रभारी देवगांव, थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर, एसएचओ बरदह, एसओ तरवां, एसओ मेंहनगर इत्यादि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment