साथ काम करने वाले दहशत में,सभी को जांच कराने के निर्देश
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली के एक आरक्षी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद अन्य आरक्षी दहशत में आ गए हैं। दरअसल आरक्षी को कई दिनों से खांसी और बुखार आ रहा था, जिससे वह काफी परेशान था। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ पर इलाज के लिए पहुंचा। डाक्टर ने कोविड-19 का लक्षण देखते हुए जांच कराई, तो जांच में आरक्षी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव निकली। कोरोना संक्रमित होने पर आरक्षी को अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को जांच कराने का निर्देश दिया गया। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट पर उसे अन्य सिपाहियों से अलग कर दिया गया है। इलाज चल रहा है। डाक्टर ने जल्द ठीक होने की संभावना व्यक्त की है। एहतियात के तौर पर साथ के अन्य लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment