रानी की सराय क्षेत्र स्थित ढाबे से खाना खाकर घर जाते समय हुई घटना
आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के अदरशपुर गांव के समीप लिंक मार्ग पर बदमाशों ने जायका दरबार ढाबे से खाना खाकर घर जा रहे युवक को गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सुबह तक कोई तहरीर नहीं मिली है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक गांव निवासी अबू बकर हिटलर सोमवार की रात गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा स्थित ढाबे पर भोजन करने गया था। देर रात भोजन कर बाइक से ढाबे के समीप निकले लिंक मार्ग से घर जाने लगा। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना स्थल के पास से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस और घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों द्वारा उसको इलाज के लिए सीएससी मुहम्मदपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment