रैदोपुर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गाय खुले नाले में गिरी थी
आजमगढ़: जिले में एक तरफ जिलाधिकारी छुटटा पशुओ को सड़को पर न दिखाई देने के निर्देष मातहतों को दे रहे है । वही शहर में ही रैदोपुर क्षेत्र में घूम रही एक गाय सुबह अचानक एक नाले गिर गई। दोपहर बाद स्थानीय निवासी ने दोपहर बाद किसी ने इसकी जानकारी विहिप के कार्यकर्ताओं को दी। इसके बाद विहिप कार्यकर्ता मौके पर पंहुचे और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नाले से बारे निकला। न्गर के रैदोपुर में स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप घूम रही एक गाय खुले नाले में आचनक गिर गई। सुबह से गाय नाले गिरी थी। लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। दोपहर बाद लोगों को पता चला तो लोगो ने इसकी सूचना विहिप व बजरंग दल के सदस्यों को दी। जिसके बाद पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गांय को नाले से कड़ी मेहनत के बाद बाहर। निकाला । इस दौरान विहिप के सदस्य ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही से जगहजगह नाला खुला छोड दिया गया है। जिसके कारण घूमते हुए पशु नाले में गिरने से हादसे के शिकार हो जा रहे है। उन्होने कहा कि गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हे लेकिन हादसे को रोकने के लिए नाले को नगर पालिका ऊपर से बंद करें।
Blogger Comment
Facebook Comment