16 नगर निकाय व 238 वार्डों में कुल 160 मतदान केन्द्र, 532 मतदेय स्थल हैं - डीएम
आजमगढ़ 15 अप्रैल-- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 से सम्बन्धित प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 दो चरणों में सम्पन्न कराने हेतु 09 अप्रैल, 2023 को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जनपद में द्वितीय चरण के अन्तर्गत 03 नगर पालिका व 13 नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सदस्यों का निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराया जायेगा। जनपद स्तर पर 16 अप्रैल, 2023 को सार्वजनिक सूचना जारी की जायेगी तथा निर्वाचन अधिकारी के स्तर से 17 अप्रैल, 2023 को सार्वजनिक सूचना जारी की जायेगी। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 17 से 24 अप्रैल, 2023 तक (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 25 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी 27 अप्रैल, 2023 (गुरुवार) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन दिनांक 28 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक 11 मई, 2023 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 06 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक 13 मई, 2023 (शनिवार) को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 16 नगर निकाय व 238 वार्डों की संख्या है, जिसके अन्तर्गत कुल 160 मतदान केन्द्र, 532 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। 86 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा 292 संवेदनशील मतदान स्थल, 59 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र व 168 अति संवेदनशील मतदान स्थल, 15 अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र व 72 अति संवेदनशील प्लस मतदान स्थल हैं। 04 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। 21 जोन, 60 सेक्टर बनाये गये हैं। 48 स्थायी निगरानी टीम, 48 उड़न दस्ता टीम, 16 वीडियो अवलोकन टीम, 44 रिटर्निंग आफिसर, 57 सहायक रिटर्निंग आफिसर, 16 प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु लेखा टीम, 19 सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु लेखा टीम व मतदान हेतु 2344 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न कार्यां के लिए कुल 21 प्रभारी अधिकारी बनाये गये है। उन्होने बताया कि जनपद में नगरीय निकाय के कुल 458627 मतदाता हैं, जिसमें 240974 पुरुष मतदाता एवं 217653 महिला मतदाताओं की संख्या है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होने बताया कि समस्त निकायों के नामांकन स्थल संबंधित तहसील परिसर में बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की मतदान पार्टी का रवानगी स्थल व वापसी डी०ए०वी० डिग्री कालेज आजमगढ़, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व नगर पंचायत जहानागंज बाजार का मतदान पार्टी रवानगी व वापसी स्थल डी०ए०वी० इण्टर कालेज आजमगढ़ तथा शेष समस्त निकायों कि मतदान पार्टी का रवानगी व वापसी स्थल सम्बन्धित तहसील परिसर है। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ का स्ट्रांग रूम डी०ए०वी० डिग्री कालेज आजमगढ़, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व नगर पंचायत जहानागंज बाजार का स्ट्रांग रूम डी०ए०वी० इण्टर कालेज आजमगढ़ तथा शेष समस्त निकायों का स्ट्रांग रूम सम्बन्धित तहसील परिसर में बनाया गया है। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ का मतगणना स्थल डी०ए०वी० डिग्री कालेज आजमगढ़, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व नगर पंचायत जहानागंज बाजार का मतगणना स्थल डी०ए०वी० इण्टर कालेज आजमगढ़ तथा शेष समस्त निकायों का मतगणना स्थल सम्बन्धित तहसील परिसर है। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment