रिजर्व बैंक/बीमा कंपनी का अधिकारी बन की थी 22 लाख 39 हजार की ठगी
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने खुद को रिजर्व बैंक का अधिकारी बन कर शहर निवासी एक व्यक्ति से 22 लाख 39 हजार रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को शहर के रोडवेज इलाके में स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 25780 रुपए,15 मोबाइल फोन, सात रजिस्टर,मुहर, बैंक चेकबुक, तीन रेलवे टिकट, आधार व पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है। बताते हैं कि शहर के बदरका मोहल्ला निवासी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव पुत्र रामअधार लाल ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनिल चौधरी, विनीता शर्मा, घनश्याम राय एवं कौशल श्रीवास्तव पर आरोप लगाया कि उक्त सभी लोगों ने फोन पर खुद को RBI/IRDA हैदराबाद का अधिकारी बताते हुए जीवन बीमा पालिसी की मैच्योरिटी का 22 लाख 39 हजार रुपए कूटरचित दस्तावेज दिखाकर टैक्स जमा कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में जमा करा लिए और पीड़ित को कूट्रचित दस्तावेज और चेक सौंपा। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की विवेचना अपराध शाखा के निरीक्षक नंद कुमार तिवारी को सौंपी गई। इस दौरान मूल निवासी ग्राम बहरौली थाना मशरख जिला छपरा प्रांत बिहार व हाल मुकाम फजलपुर मंडावली दिल्ली निवासी अजय सिंह उर्फ अनिल चौधरी पुत्र शंभूनाथ सिंह, दीपक शर्मा पुत्र स्व० संजय शर्मा निवासी बाबा नगर मेरठ रोड थाना सिंहानी जिला गाजियाबाद और फराज शेख पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी हौज सूईवालान दरियागंज थाना चांदनी महल दिल्ली सहित अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस को इन तीनों आरोपियों का सुराग मिला और शुक्रवार की रात उन्हें शहर के रोडवेज इलाके में स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment