आजमगढ़: फूलपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ब्लाक के मौना गांव में नलकूप की बोरिंग करने जाते समय बोरिंग मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे गांवों में मिले शुद्ध जल योजना के अन्तर्गत आज सुबह 8 बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ब्लाक में नलकूप की बोरिंग करने जाते समय वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस दौरान करेंट लगने से छोटू उम्र 28 साल पुत्र घूरे ग्राम हथौली जयसिंहपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय पाण्डेय मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment