आइपीएस सुभाष चंद्र शाक्या के निरीक्षण में नही मिली अनियमितता,दिए निर्देश
आजमगढ़: शासन के निर्देश पर सोेमवार को लखनऊ से आए आइपीएस सुभाष चंद्र शाक्या ने जिला कारागार की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने बैरक, भोजनालय, मुलाकाती स्थल पर सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। आइपीएस ने बंदियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही निस्तारण का निर्देश जेलर को दिया। सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी बरतने के साथ ही मुलाकातियों पर नजर रखने का सुझाव दिया। कहा कि मुलाकातियों का विवरण हर हाल में रखा जाए। उसमें किसी तरह की चूक नहीं होना चाहिए। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे भी जानकारी ली। अंधेरा होने पर जेल के अंदर रोशनी को देखा। जेलर विकास कटियार, आरएन गौतम आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment